परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम के नेतृत्व में ईवीएम की सीलिंग का कार्य किया गया। वहीं 25 मई को प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के एक मात्र रिक्त वार्ड संख्या छह में ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए होने वाले उप चुनाव को ले उक्त वार्ड के बूथ पर प्रयुक्त होने वाली ईवीएम की सीलिंग का कार्य जिले से पहुंचे ‘बेल’ के इंजीनियर किरण की देखरेख में किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उक्त ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रखंड परिसर में ही बने वज्रगृह में रखा गया। वही उक्त ईवीएम को 24 मई को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मी चुनावी सामग्री के साथ लेकर बूथ पर प्रस्थान करेंगे। वहीं चुनाव उपरांत ईवीएम को पुनः कड़ी सुरक्षा में उक्त वज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा।