परवेज अख्तर/सीवान : कोरोना वायरस की मार झेल रहे कुष्ठाश्रम के लोगो के लिए मैरवा के मुड़ियारी गांव के भूतपूर्व सैनिक विनोद कुमार सिंह ने मसीहा बनकर खड़ा हुए है. इनके सहयोग में उतरे मैरवा के सांसद प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह तथा जितेंद यादव शामिल है.सोमवार को नगर के वार्ड 10 में रहने वाले 50 कुष्ट आश्रम के लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. खाद्य सामग्री में चावल, आटा ,सरसो तेल, बिस्कुट, दाल, प्याज, हल्दी, आलू, टमाटर सहित अन्य समान था.जिसको झोला में एक पैकेट बनाकर वितरण किया गया.इस दौरान भूतपुर्व सैनिक विनोद कुमार सिंह ने देश सेवा करने के बाद मैंने गरीब, मजदूर तबके के लोगो की सेवा करना शुरू कर दिया हु.पूरा देश कोरोना वायरस की मार झेल रही है.लॉक डाउन के बाद लोगो की आर्थिक तंगी से परेशान है.इस आपदा में गरीबो के बीच मदद करना मेरा और देश की नागरिक होने का कर्तव्य है.वही सांसद प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के बाद गरीब खाने के लिए तड़प रहे है.ये सभी दुकान पर भीख मांगकर जीवन यापन करने वालो में से एक है.जिसका इस महामारी में मदद करना जरूरी है.
मैरवा में भूतपूर्व सैनिक ने बेसहारा का बना मसीहा
विज्ञापन