वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में गणित व सामाजिक विज्ञान की ली गई परीक्षा

0
mulyankan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग 1, 2, 3, 4, 6 और 7 के सभी छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। वर्ग एक एवं दो को छोड़ सभी वर्ग के बच्चों का सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई। हसनपुरा के बीईओ परमानंद मिश्र ने बताया कि इसके पहले सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र सीआरसी द्वारा मुहैया करा दिया गया था। वही पूर्व में वर्ग 5 तथा 8 की परीक्षा ली जा चुकी है। इस दौरान सभी बीआरपी, संकुल समन्वयक, शिक्षक व छात्र छात्रा उपस्थित थे। वहीं जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग आठ और वर्ग पांच के छात्रों के संकुल स्तर पर वार्षिक मूल्यांकन के कार्यों में मंगलवार को तेजी देखी गई। मूल्यांकन कार्य सोमवार से ही शुरू हो गया था, परंतु अधिकांश शिक्षकों के चुनाव प्रशिक्षण में होने के वजह से सोमवार को मूल्यांकन का कार्य धीमे रहा, हालांकि इसकी भरपाई मंगलवार को होते दिखीं। संकुल समन्वयक संजय गिरि ने बताया कि मूल्यांकन कार्य मे पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। इसके लिए शिक्षकों को हिदायत दी गई है। प्रखंड के तितरा, हंसुआ, बिसुनपुरा, जीरादेई, संजलपुर, लोहगाजर सहित सभी संकुलों में मूल्यांकन का कार्य होते देखा गया। इस दौरान प्रेमकिशोर पांडेय,मनोज कुमार सिंह, शिवजी यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali