परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान सोमवार को उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन के निर्देश पर चलाया गया। छापेमारी के दौरान 3540 बोतल शराब बरामद कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।छापेमारी से शराब धंधेबाजों में हड़कप मचा गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में सबसे पहले जमसिकड़ी पेट्रोल पंप के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विदेशी शराब को जब्त किया गया।
उसके बाद बड़हरिया चवर में में छापेमारी कर करीब पांच हजार लीटर अवैध अर्द्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट किया गया। बताया कि घटना स्थल से अभियुक्त पानी में कूदकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज कर अनुसंधान जारी रखते हुए गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी किया जा रहा है। बताया कि पुन: बड़हरिया थाना क्षेत्र गोसी हाता धूमनगर में छापेमारी कर 74 कार्टन विदेशी व देशी शराब बरामद किया गया। जो कि एक घर के अंदर छुपाकर रखा गया था। घर को सील करते हुए अभियुक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया जो कि लकड़ी नवीगंज निवासी रामबाबू कुमार है। छापेमारी में उमेश चंद्र राय, अरविंद सिंह सहित बल शामिल रहे।