परवेज अख्तर, सिवान:- कार्य से हटाए जा रहे कार्यपालक सहायकों के पुर्ननियोजन व समायोजन की मांग के साथ ही सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कार्यपालक सहायकों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। इससे सरकारी दफ्तरों में कम्प्यूटर के माध्यम से निपटाए जाने वाले कार्य पूरी तरह से बाधित रहे। रजिस्ट्री कचहरी, सहकारिता, आरटीपीएस, मनरेगा, आपूर्ति, विद्युत, लोक शिकायत निवारण व नगर परिषद में निपटाए जाने वाले कार्य ठप रहे। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्नान पर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के समीप धरना पर बैठे कार्यपालक सहायकों ने नीतीश सरकार की दोहरी नीतियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार तिवारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कार्यपालक सहायकों को उनका वाजिब हक देने में लगातार आनाकानी कर रही है। ऐसे में सरकार द्वारा इस मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेने के कारण ही कार्यपालक सहायक धरना पर बैठे हैं। कहा कि कार्यपालक सहायकों के प्रति सरकार का जब-तक सकारात्मक जवाब नहीं आ जाता हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखते हुए इनके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की जाएगी।
धरने के दौरान मुकेश कुमार सिटू, मुकेश कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, विवेक कुमार, ललन कुमार यादव, अजितेश प्रसाद, अकिबुल हसन, रणजीत कुमार पांडेय, अमित कुमार, राहुल राज पासवान, मुकेश कुमार, यासिका कुमारी, खुशबू कुमारी, शिल्पी कुमारी राय, अंजलि कुमारी, मनोज कुमार व शैलेश कुमार ने अपनी बात रखी।