सिवान में छठे दिन भी रहे कार्यपालक सहायक हड़ताल पर

0
hadtal

परवेज अख्तर/सिवान: कार्यपालक सहायक का दिन प्रति दिन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में तेजी आ रही है. अपनी मांगों हेतु शनिवार को बिहार सरकार तथा बिहार प्रसाशनिक सुधार मिशन सोसाइटी को सदबुद्धि हेतु हवन किया गया. जिसमें जिले के सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे. कार्यपालक सहायको का कहना था कि सरकार के खिलाफ आवाज़ उठानी बहुत जरूरी है. बिहार की सरकार जब तक मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यपालक सहायको का छठें दिन भी अपने मांगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित संघ के प्रदेश सचिव सुबाष चंद्र सिंह का कहना था कि आपलोगों की मांग जायज है. आपके साथ सैकड़ों संघों के द्वारा अपनी मांगों के लिए भी आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महराजगंज अनुमंडल के पंचायत कार्यपालक सहायक भोला यादव ने कहा कि सरकार जिस तरह सहायकों को तोड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रही है, लेकिन सरकार को नहीं पता की जो कार्यपालक सहायक आपको विश्व पटल पर पहुंच सकते है वो ही आपको रसातल में भी पहुंचने का कार्य प्रारंभ कर दिए है. आज हम सभी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रहे, लेकिन अगर इसके बावजूद सरकार की चेतना नहीं जगी तो सरकार का तेरहवीं भी हम कार्यपालक सहायक ही करेंगे. हवन स्थल पर मौजूद रहे कार्यपालक सहायक, आज़ाद मिश्र, रंजीत कुमार पांडे, विशाल कुमार, इफ्फत जहां, मनोज कुमार पड़ित, भोला यादव, नागेंद्र यादव, अनुराज कुमार, डॉ राकेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, ललन यादव, बृजेन्द्र यादव, अजितेश प्रसाद यादव, मुकेश ठाकुर, धनंजय पाठक, प्रदीप कुमार गोंड़, रंजीत कुमार, राहुल सोनी, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, संभु कुमार, सुनील कुमार पांडेय, श्यामबहादुर राम, किताबुदिन अंसारी, संजय गुप्ता, चंदन कुमार कुशवाहा, ब्रजेश कुमार, मनोरंजन कुमार, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिवम कुमार सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक मौजूद थे.