हसनपुरा के तीन कोरेंटाइन सेंटरों से 68 होम कोरेंटाइन में भेजे गए प्रवासी

0
corentiene centre

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के तीन कोरेण्टाइन केंद्रों से सोमवार को 68 प्रवासी मजदूरों को होम कोरेण्टाइन के लिए भेज दिया गया। जिसमें मध्य विद्यालय सहुली से 19 प्रवासी मजदूरों को डॉक्टर महेंद्र कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर घर कोरेण्टाइन में भेजा गया। वही दूसरी तरफ मध्य विद्यालय धनवती से 19, हाई स्कूल धनवती से 30 प्रवासी मजदूरों को डॉक्टर माहेकायनात द्वारा प्रमाण पत्र देकर होम कोरेण्टाइन के लिए भेजा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अब सहुली पब्लिक हाई स्कूल से 35 प्रवासी मजदूर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 34, गांधी स्मारक हाई स्कूल लहेजी में 22, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमासी में 60, मध्य विद्यालय रजनपुरा में 61 तथा हसनपुरा आइडियल पब्लिक स्कूल में 92 प्रवासी मजदूरों को कोरेण्टाइन के लिए रखा गया है। वहीं चिकित्सिकों द्वारा जांच कर प्रमाण पत्र देकर होम कोरेण्टाइन में भेज दिया गया।