परवेज अख्तर/सिवान : जिले में 44 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन एच्छिक विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान किसी भी केंद्र से एक भी परीक्षार्थी नहीं निष्कासित किए गए। वहीं दोनों पालियों को मिलाकर आठ परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पहली पाली में एक सौ 36 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें एक सौ 32 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में तीन सौ चार परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें दो सौ 96 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहे। सभी केंद्रों पर दो मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी। केंद्र के आसपास भीड़ पर स्टैटिक, जोनल व सुपर जोनल दल के पदाधिकारियों की पैनी नजर देखी गई। प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की सभी केंद्रों पर गहन जांच की गई। परीक्षार्थियों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने को लेकर खुशी देखी गई। मैट्रिक परीक्षा में लगाताार पांच दिनों से एक भी परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ। परीक्षा समाप्त होने बाद परीक्षार्थी अपने घर को रवाना हो गए।
परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों में दिखी खुशी, एक भी निष्कासन नह
विज्ञापन