परवेज अख्तर/सिवान: मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम के तहत प्रपत्र छह की प्रविष्टि कम होने के कारण प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों के 23 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि बार बार निर्देश देने बाद भी प्रपत्र 06 की प्रविष्टि 10 से कम पाई गई है। इस कारण लक्ष्य से काफी पीछे है। इस कारण सभी बीएलओ का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध किया गया है तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस संबंध में प्रखंड कार्यालय दारौंदा द्वारा जारी पत्र के मुताबिक मतदान केंद्र संख्या 199 के बीएलओ अमित रंजन, मतदान केंद्र संख्या 203 की बीएलओ कुमारी नीलम सिंह, मतदान केंद्र संख्या 213 के बीएलओ कमलेश कुमार सिंह, मतदान केंद्र संख्या 213 के बीएलओ मिथिलेश कुमार तिवारी, मतदान केंद्र संख्या 231 की नीता देवी, मतदान केंद्र संख्या 240 की बीएलओ सीमा देवी, मतदान केंद्र संख्या 241 की बीएलओ कुमारी गीता देवी, मतदान केंद्र संख्या 252 की बीएलओ पुष्पा कुमारी, मतदान केंद्र संख्या 255 की बीएलओ रेणु देवी, मतदान केंद्र संख्या 258 की बीएलओ शारदा सिंह, मतदान केंद्र संख्या 261 की बीएलओ रीता देवी, मतदान केंद्र संख्या 265 की बीएलओ उर्मिला देवी, मतदान केंद्र संख्या 268 की बीएलओ रीता कुमारी, मतदान केंद्र संख्या 279 के बीएलओ कुमार अजय, मतदान केंद्र संख्या 281 के बीएलओ राघवेंद्र भारती, मतदान केंद्र संख्या के 287 की बीएलओ सुमन कुमारी सिंह, मतदान केंद्र संख्या 295 के बीएलओ विजय कुमार, मतदान केंद्र संख्या 297 के बीएलओ कुणाल कश्यप, मतदान केंद्र संख्या 302 के बीएलओ मुकेश कुमार, मतदान केंद्र संख्या 303 के बीएलओ लालदेव रावत, मतदान केंद्र संख्या 308 की बीएलओ बिंदु कुमारी, मतदान केंद्र संख्या 313 की बीएलओ रोमा भारती से स्पष्टीकरण मांगा गया है।