पटना : बिहार में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच, एक फर्जी खबर ने सभी को भरोसे में ले लिया. इस खबर को न सिर्फ छोटे मीडिया घरानों ने चलाया बल्कि बड़े-बड़े मीडिया घरानों ने तो लाइव में इसकी जानकरी दी. दरअसल ये खबर है बिहार में जारी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की. इस खबर की पुष्टि के लिए गृह विभाग द्वारा जारी एक पत्र सार्वजानिक किया गया. लेकिन कुछ ही देर बाद इस बात की जानकरी विभाग को मिली तो उन्होंने इस खबर को फेक बताते हुए ट्वीट किया.
उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल उस लेटर के साथ लिखा कि 29 जुलाई को जारी यह लेटर जो सोशल मीडिया में वायरल है. यह लेटर बिल्कुल फेक है. बताते चलें कि आखिर इस खबर पर लोगों ने भरोसा कैसे कर लिया. दरअसल कुछ दिनों पहले से सोशल मीडिया पर ये बात चल रही थी कि बिहार में लॉकडाउन 15 अगस्त तक बढ़ा दिया जायेगा. इसे लेकर सरकार जल्द ऐलान करेगी. लेकिन सरकार के ऐलान करने से पहले ही ये खत वायरल हो गया. जिसने लोगों को भ्रमित कर दिया.
ये अलग की बात है कि आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर सरकार कोई फैसला ले सकता है या लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकता है. लेकिन जबतक सरकार की मुहर न लगे तब तक इस तरह की हर खबर फर्जी ही होती है.
जाहिर है इनदिनों अफवाहों का बाजार सबसे ज्यादा गर्म है. जहां कोरोना को लेकर अफवाहें लोगों के दिलो दिमाग में घर कर गई है और लोग डिप्रेशन का शिकार होने लगे हैं, उसी तरह अब इस तरह के ख़त लोगों को भ्रमित कर रही है. कोरोना काल में सबसे अहम् ये है कि आप सतर्क रहें और अफवाहों से बचकर रहें.
Source – CityPostlive