पटना: बेगूसराय में एक फर्जी आईपीएस का मामला प्रकाश में आया है। पकड़ा गया अभियुक्त खुद को आईबी का अधिकारी बता रहा था। दरअसल अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को कॉल करके खुद को आईपीएस बताकर धौंस जमाने वाला आलोक राणावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से पुलिस को दो नकली आईडी कार्ड बरामद किया है। आरोपी आलोक राणावत खगड़िया जिला के महेश कूट का निवासी बताया गया है।
सिंघौल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस के अनुसाप आरोपी खुद को आईबी का एसपी बताया करता था एसपी बनकर लोगों पर रौब डालने के साथ ही साथ अफसरों को कॉल करके पैरवी किया करता था। पंचायत चुनाव के दौरान भी वह एसपी बनकर घूमा था। सिंघौल ओपी प्रभारी ने बताया कि उसने एक इंजीनियर के मकान पर भी आईबी का एसपी बन कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस FIR दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।