परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया के प्रखंड सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सह फखरुद्दीनपुर निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के पुत्र इरशाद अंसारी की हत्या दिसंबर 2020 में कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता शहाबुद्दीन के बयान पर जीबी नगर थाना में फखरुद्दीनपुर निवासी सिराजुद्दीन अंसारी समेत तीन लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी कराई गई थी। जांच के दौरान सिराजुद्दीन को दोषी पाया गया था। इसी मामले में फरार चल रहे सिराजुद्दीन अंसारी के घर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ के न्यायालय के आदेश के आलोक में जीबी नगर थाना पुलिस द्वारा शनिवार को इश्तेहार चस्पाया गया।
दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने कहा कि यह मामला अभी अनुसंधान अंतर्गत है। आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जाएगी। वैसे फरार चल रहे सिराजुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूर्ण रूप से मामले का खुलासा हो सकेगा कि आखिर इरशाद की मौत कैसे हुई और घटना में कौन-कौन से लोग शामिल थे। सिराजुद्दीन के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।