परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित सरयू नदी के तट समीप गुरुवार की शाम तीन दिन पूर्व लापता हुए जादूगर गुलाब राजभर का खून से सना हुआ कपड़ा मिलने की सूचना जैसे ही लोगों को हुई क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चाओं से परिजन शोकाकुल थे। लोग जादूगर की हत्या की आशंका जता रहे हैं। मालूम हो कि घटनास्थल से एक गैलेन कच्ची शराब के साथ चखना भी मिला है। सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और राजभर की तलाश में जुट गए। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी राजभर का कोई अता-पता नहीं लगा। इधर ग्रामीणों का कहना है कि इस नदी के तट पर बहुत दिनों से दियारा क्षेत्र से कच्ची शराब लाकर बिक्री की जाती है। बता दें कि शिवलाल राजभर का पुत्र गुलाब राज भर (45) बाहर रहकर जादूगर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। गुलाब कुछ दिन पहले ही परिवार को बाहर छोड़कर घर आया था। दुर्गापूजा के मौके पर गुलाब अपना कलाकारी भी दिखा रहा था, लेकिन तीन दिन पूर्व वह अचानक वह गायब हो गया । थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लापता होने की सूचना नहीं दी गई थी।
जादूगर की हत्या की आशंका से भयभीत हुए परिजन
विज्ञापन