पदाधिकारी शीघ्र हत्यारोपितों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
परवेज़ अख्तर/सीवान:- दीपावली की रात गोली मारकर शंभु मांझी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को समाहरणालय में डीएम का घेराव किया. जिसमें परिवार की महिलाओं के साथ साथ गांव के भी लोग आये थे. लोगों ने समाहरणालय के मेन गेट के सामने बैठ कर डीएम का घेराव किया. जिसके बाद जिलाधिकारी गाड़ी दूसरे गेट से समाहरणालय में प्रवेश की. उसके बाद शंभु मांझी की मां जिलाधिकारी रंजीता के पीछे समाहरणालय में जाने लगी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने समाहरणालय में आये महिलाओं में से 5 लोगों को उनकी बात सुनने के लिए बुलाया. जिसमें परिजनों का कहना है कि हत्या के 5 दिन बाद भी हत्यारों का पता नहीं कर पाई पुलिस वही हत्या में नामजद किये गये लोगों का नाम ना देकर दूसरे लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया है. इसको लेकर परिजन काफी आक्रोश में थे. डीएम रंजीता ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पुलिस इस मामले में दोषियों को पकड़ लेगी और पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा. बताते चलें कि यह घटना 27 अक्तूबर दीपावली के रात को शंभु मांझी के दरवाजे पर जुआ खेलने के दौरान शंभु मांझी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.