आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को किया जाम
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के किशुनपुरा दक्षिण टोला निवासी सुरेंद्र प्रसाद के बेटे व सब्जी व्यवसायी इंद्रजीत कुमार प्रसाद उर्फ बूटन (22) की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दिया. घटना शनिवार की रात लगभग 9 बजे आरा जिले के चांदी थानाक्षेत्र के खनगांव के समीप की बताई जाती है. सब्जी व्यवसायी पिकअप पर सब्जी खरीद कर शनिवार की रात घर लौट रहा था. इसी दौरान आरा जिले के चांदी थानाक्षेत्र के खनगांव के समीप अपराधियों ने घेर लिया व पैसे की मांग की. पैसा नहीं मिलता देख अपराधियों ने सब्जी व्यवसायी को गोली मार दी. घटना की सूचना पर आरा जिले की चांदी थाना पुलिस ने घायल को पीएचसी चांदी लाया.
जहां चिकित्सकों ने घायल सब्जी व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रविवार की शाम किशुनपुरा पहुंचा की कोहराम मच गया. मृतक सब्जी विक्रेता की मां देवंती देवी, पिता सुरेंद्र प्रसाद, भाई अमरजीत कुमार व अजय कुमार के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. मृतक परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व व्यापारियों ने मृतक के शव को मदारपुर एनएच पर रख कर रविवार की शाम सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित अपराधियों की गिरफ्तारी की शीघ्र मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि गोली जब सब्जी व्यवसायी के जांघ में लगी तो उसकी मौत कैसे हो गई.
यह जांच का विषय है. व्यवसायी की मौत व सड़क जाम होने की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता अनूप तिवारी, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कुंजबिहारी राय, सीओ अजय कुमार ठाकुर, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी आदि के काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित शांत हुए. आरा के चांदी थाना के थानाध्यक्ष मयंक शम्भू से बात की गई तो उन्होंने बताया की पिकअप चालक के बयान पर मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.