परवेज अख्तर/सिवान:
परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रथ रवाना किया गया है। जागरूकता रथ को डाॅ श्रीनिवास सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में खुशहाल जिंदगी जीने के लिए छोटा परिवार होना जरूरी है। बेटा-बेटी में फर्क के कारण जनसंख्या बढ़ती जा रही है,जो चिंता का कारण है।
विज्ञापन
उन्होंने यह भी कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। वही आने वाले समय मे देश मे जनसंख्या विस्फोट से परेशानी व समस्याओं का सामना नही करना पड़े इसके लिए लोगो को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक होना होगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क गर्भ निरोधक गोलियां, इंजेक्शन, कॉपर टी तथा कंडोम का वितरण भी किया जा रहा है।