सरकारी नौकरी को छोड़ निजी प्रैक्टिस में लगे प्रसिद्ध चिकित्सक एसपी तिवारी नहीं रहे, शोक की लहर

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जिले के गोरेयाकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी मेडिकल ऑफिसर एवं जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक श्री एसपी तिवारी का निधन इलाज के क्रम में मुजफ्फरपुर में हो गया।बतादें कि दिसंबर में डॉक्टर श्री एसपी तिवारी जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। कुछ ही दिनों बाद वे नेगेटिव हो गए।कुछ दिनों बाद पुनः उनकी परेशानी बढ़ने पर उनके परिवार के लोगों ने पटना के चर्चित पारस अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल कराया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

deth

एक माह बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिवार के लोगों ने मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में उन्हें पारस अस्पताल से छुट्टी करा कर इलाज हेतु दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में प्रसिद्ध चिकित्सक श्री एसपी तिवारी ने अंतिम सांस ली।डॉ श्री एसपी तिवारी जो सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद सिवान जिले के जामों बाजार में कई वर्षों से अपना निजी प्रैक्टिस कर रहे थे।उनके निधन के बाद क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कई समाजसेवी, कई जनप्रतिनिधियों ने परम पिता परमेश्वर से कामना की है।