परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के उपडाकघर से 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए सहायक डाकपाल इमाम हुसैन अंसारी को सहकर्मियों ने मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर विदाई दी। उन्हें बेहतर सेवा के लिए शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके 36 वर्षों की सेवा काल की सराहना करते हुए डाक निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि सहायक डाकपाल इमाम हुसैन अंसारी की कर्मठता और तत्परता से मैरवा उप डाकघर के सभी कार्य समय पर निष्पादित होते थे। इस डाकघर के ग्राहक भी काम होने के बाद प्रसन्न होकर लौटते थे। उन्होंने कहा कि इन में बेतर नेतृत्व क्षमता भी है। इसके कारण इस उप डाकघर के कर्मियों में टीम भावना भरी हुई है। कार्यों के बेहतर निष्पादन के कारण ही मैरवा उप डाकघर देश में नंबर वन स्थान पाकर सम्मानित हुआ हो चुका है। कहा कि उम्मीद है कि इनकी सेवानिवृत्ति के बाद डाकघर में कार्यरत कर्मी इसका अनुसरण करते रहेंगे और ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलती रहेगी। विदाई समारोह में पूर्व डाकपाल राजेश यादव, दीना बाबू, मैरवा डाकपाल लालबाबू प्रसाद,अरुण कुमार, रवींद्र सिंह, शाखा डाकपाल दीपू कुमार सिंह,पिंटू राय, राजाबाबू, राजेश्वर तिवारी,साधुशरण सिंह, सुभाष यादव समेत कई डाक कर्मी मौजूद थे।
मैरवा में सेवानिवृत्त सहायक डाकपाल को दी गई विदाई
विज्ञापन

















