मैरवा में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे किसान सलाहकार

0
hadtal

परवेज़ अख्तर/सिवान :- किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुरू 11 दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को मैरवा कृषि विभाग के किसान सलाहकार हड़ताल पर हैं। वे ई-किसान भवन में एकत्रित हुए। विगत कुछ दिनों के अंदर बिहार में मृत दो किसान सलाहकारों को शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि किसान सलाहकारों की बदौलत ही बिहार में कृषि का विकास तेजी से हुआ है। इसके बावजूद वे सरकार की उपेक्षा का शिकार है। ये आर्थिक संकट झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा पूर्ण वेतनमान समेत विभिन्न मांगों के लिए किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा लंबे समय से संघर्ष कर रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि 10 सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है और इससे विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस हड़ताल से मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत को पानी के लिए खेतों का सर्वे कार्य प्रभावित होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की धमकी दी जा रही है, लेकिन अपनी वाजिब मांगों को लेकर किसान सलाहकार पीछे हटने वाले नहीं हैं। इस अवसर पर किसान सलाहकार अजय कुमार सिंह, सुभाष सिंह, मैनेजर सिंह, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार मौजूद थे।