परवेज अख्तर/सिवान :- डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से नाराज़ प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर के किसानों ने जोगापुर-पलटूहाता रोड पर प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी जाहिर की. किसानों ने महंगाई को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए दाम वृद्धि रोकने की मांग की. नाराज़ किसानों का कहना है कि गत माह से तेल की कीमत बढ़ने से हर चीजों में महंगाई आई है. सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों पर अविलंब रोक लगाना चाहिए.
ताकि महंगाई पर रोक लग सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों का जीना मुहाल है. अब डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी है. सरकारों को ऐसा कदम उठाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके. इस मौके पर आकाश कुमार, अक्षय कुमार, विजय सिंह, रीतेश कुमार, छोटन सिंह, नागेंद्र कुमार, जगन्नाथ पांडेय, अर्जुन कुमार, अजीत कुमार, शैलेंद्र सिंह, शंकर कुमार व आरके चौरसिया आदि मौजूद थे.