सिवान में किसान चौपाल में कृषि योजनाओं से अवगत हुए किसान

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को आधुनिक तकनीकी से उन्नत खेती तथा सरकार द्वारा कृषि संबंधित मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इससे लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की बोआई करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही किसानों को उन्नत खाद-बीज का उपयोग करने, समय पर सिचाई करने तथा कृषि उपकरण पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि खेतों में फसल का अवशेष यथा पराली न जलाएं। पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। साथ ही यह दंडनीय अपराधी है। पराली जलाने पर संबंधित किसानों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है तथा वे सरकार से मिलने वाले सभी लाभ से वंचित हो सकते हैं। बड़हरिया प्रखंड के तिलसंडी 510 पूरब टोला में मुखिया प्रतिनिधि शंभू शर्मा की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर खाद-बीज लेने की जानकारी दी गई। वार्ड सदस्य धर्मनाथ यादव ने कहा कि किसानों को कम दर पर सरकार द्वारा खाद बीज मुहैया कराई जा रही है, सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। मौके पर एटीएम सतीश सिंह, राम अयोध्या पंडित, मुल्क राज सिंह, किसान सलाहकार रमेश गिरि, पंकज कुमार सिंह, राजू यादव, मनोज सिंह, गुल मोहम्मद, सुनील राम, मेघनाथ सिंह, अरविद कुमार यादव, शंभू यादव, ओसिहर यादव, भगवान सिंह,विकास सिंह, वकील सिंह, देवंती देवी, शांति देवी, श्रीकृष्ण सिंह, विनोद सिंह, बृजेश कुमार, रवि शंकर कुमार, विजय कुमार आदि शामिल थे। हुसैनगंज के प्रखंड के हरिहांस पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तर टोला में किसान चौपाल में उन्नत खेती की जानकारी दी गई। इस दौरान किसान रजिस्ट्रेशन, बीज एवं मिट्टी जांच, पीएम किसान कार्ड और उसके फायदे के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर कृषि समन्वयक दयाशंकर चौधरी, बैरिस्टर सिंह, उपेंद्र कुमार, रमेश चंद राकेश, ब्रह्मा बैठा व विमल कुमार, किसान सलाहकार हरेंद्र कुमार प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, राजीव राम, पारसनाथ चौधरी, योगेंद्र यादव, चंद्रमा भगत आदि उपस्थित थे। दारौंदा के मड़सरा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक शरद सिंह बघेल, कृषि समन्वयक नंदकिशोर सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी श्रीराम सुमन, किसान सलाहकार अजीत कुमार, संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किसानों को आत्मा से बन रहे कृषक हितकारी समूह, खाद्य सुरक्षा समूह के बारे में, किसान पुरस्कार, किसान पाठसाला, किसान उत्पादन संगठन, किसानों के क्षमता संवर्धन के लिए क्षेत्र परिभ्रमण, कृषि के सभी क्षेत्रों में जैसे- पशुपालन, मशरूम की खेती, बागवानी, मच्छली पालन, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती, मसाला की खेती, फूल की खेती आदि आदि की जानकारी दी गई। मौके पर किसान नंदकिशोर सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमलजीत सिंह, गोविद तिवारी, कामाख्या सिंह, अशोक सिंह, हरेराम सिंह, राम कमल सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन साह, स्वामीनाथ साह, बलराम सिंह, राम किशोर सिंह आदि मौजूद थे।