हुसैनगंज में यूरिया को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने माले नेता जयनाथ यादव के नेतृत्व में हुसैनगंज थाना एवं बीडीओ आवास के समक्ष प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। किसानों का आरोप था कि हुसैनगंज में यूरिया की किल्लत से किसानों को कृषि कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ अधिकारियों द्वारा खाद दुकानदारों द्वारा सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध होने की बात कही जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जब किसान यूरिया के लिए दुकानदारों से सरकारी दर पर यूरिया मांगते हैं तो उन्हें 266 रुपये सरकारी दर की बजाए उनसे 500 से 550 रुपये तक कीमत वसूल की जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकानदारों द्वारा सीधी बात कही जाती है कि लेना है तो लीजिए नहीं तो जाएइ। वहीं कुछ दुकानदार यूरिया रहते हुए भी यूरिया छुपाकर रख देते हैं और खत्म हो जाने की बात करते हैं तथा रात के अंधेरे में कालाबाजारी करते हैं। बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने उनकी परेशानियां सुनी और कृषि समन्वयक कन्हैया तिवारी को पुलिस की देखरेख में सभी किसानों को यूरिया आवंटित कराने का निर्देश दिया। कृषि समन्वयक ने बताया कि शनिवार को ही हुसैनगंज के कई दुकानदारों के पास यूरिया आई है। पुलिस प्रशासन की देखरेख में उन्हें यूरिया सरकारी दर पर आवंटित कराई जाएगी।