ट्यूबवेल चालू नहीं होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

0
kishan perdarshan

परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी पश्चिमी पंचायत के किसानों की गेहूं की सिंचाई ट्यूबवेल नहीं चालू होने के कारण बाधित हो रही है। इससे आजिज किसानों ने मंगलवार को नलकूप के पास विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गुठनी पश्चिमी पंचायत स्थित शनिचरा बाबा के पास वर्षों पहले से ट्यूबवेल लगा है, जो पिछले वर्ष तक चलता रहा तथा इसका लाभ भी किसानों को मिला। वहीं इस ट्यूबवेल तक जाने वाली बिजली का तार जर्जर हो गया था, जिसे बदलने के लिए विभाग द्वारा इस ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया गया था, हालांकि विभाग द्वारा इस ट्यूबवेल के नए खंभे में नया तार भी लगा दिया गया लेकिन कनेक्शन चालू नहीं किया गया। इस कारण सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय के पदाधिकारियों से कई बार कहा भी जा चुका है, लेकिन आज तक कोई भी कर्मचारी इसकी सुध लेने नहीं आया। किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा अगर इस सप्ताह में कनेक्शन नहीं किया गया तो हम सभी किसान विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे तथा इसका पूरा का पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस मौके पर राम दुलारे, कन्हैया, मोहन, घनश्याम, मोहन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali