परवेज़ अख्तर/सिवान :- गुठनी बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर अव्यवस्था को लेकर आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को हंगामा किया। आक्रोशित किसानों का कहना था कि केंद्र पर प्रतिनियुक्त प्रभारी हमेशा गायब रहते हैं,इसके चलते हमलोगों की उनसे बात नहीं हो पाती और अधिकृत व्यक्ति की अनुपलब्धता के कारण कीमतों का बिना स्पष्टीकरण जाने हमें औने-पौने दर पर कृषि रसायन या रासायनिक उर्वरक खरीदना पड़ता है। बताते चले कि एकमात्र सेवा केंद्र में गार्ड के पद पर प्रतिनियुक्त रामएकबाल चौधरी के भरोसे ही सेवा केंद्र का संचालन हो रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी किसान राणाप्रताप सिंह, बृजबिहारी नाथ तिवारी तथा रमेश द्विवेदी, रामनगीना भर ने बताया कि केंद्र पर काम करने वाला सिर्फ एक गार्ड है। दूसरा कोई नहीं है। अतः हमलोगों को खाद-बीज समय से नहीं मिलता। उन्होंने ये भी बताया कि रबी फ़सल की बुआई का समय बीत रहा है, लेकिन अभी तक केंद्र पर बीज उपलब्ध नहीं हो सका है।
बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर किसानों का हंगामा
विज्ञापन