परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को रबी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीयर रबी महोत्सव-सह-किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन माले विद्यायक सत्यदेव राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बीएओ विक्रमा मांझी ने कहा कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है। किसानों को उत्पादन तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभउठाने की अपील की। कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकारों को फसलों की तकनीकी जानकारी दी गई।इस मौके पर किसानों को दलहन, तेलहन समेत व्यवसायिक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ नंदलाल गुप्ता, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार, पशु चिकित्सक डिंपी कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू सिंह, पायोनियर प्रतिनिधि मंटू यादव, स्थानीय मुखिया लाल बहादुर, उप प्रमुख उमेश यादव, रवींद्र बैठा, श्यामा, अर्जुन पासवान, सुरेंद्र पांडेय, किसान सलाहकार विनोद खरवार, विनोद साह समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान अधिक उपज प्राप्त करें
विज्ञापन