परवेज अख्तर/कुचायकोट(गोपालगंज):- जिले के कुचायकोट स्थानीय प्रखंड के अहियापुर गांव में पायनियर कंपनी के हर हाल बेमिशाल 27P37 धान का फसल कटाई दिवस का आयोजन किसानों और बीज विक्रेताओं के समक्ष किया गया जिसमें पायनियर कंपनी के हर हाल बेमिसाल नए संकर धान 27P37 के फसल कटाई किसान श्याम बदन तिवारी के यहां सैकड़ों किसानों के समक्ष की गई पायनियर 27P37 की उपज एक कट्ठा में 110 किलो की उपज प्राप्त हुई, इस किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पायनियर कंपनी के जिला इंचार्ज अंशुमन कुमार पांडे ने किसानों को बताया कि किसानों की भलाई के लिए अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ पायनियर कंपनी हमेशा प्रयासरत रहती है, पायनियर का हर उत्पाद बेहतर उत्पादन देने की क्षमता रखता है, 27P37 का दाना चमकदार एवं चावल उच्च कोटि का होता है, जिससे किसानों को ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है, साथ ही उन्होंने सरसों की खेती उन्नत तरीके से करने के बारे में भी बताया, किसानों को संबोधित करते हुए कुचायकोट प्रखंड के पायोनियर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अंशु चौरसिया और पप्पू पांडे ने किसानों को सही बीज 27 P 37 का चुनाव करने के लिए किसानों को धन्यवाद दिया और अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें सुझाव दिया, इसमें अहियापुर गांव के …… .. गांव के सर्वाधिक उपज पाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.
धान फसल कटाई दिवस पर किसान हुए सम्मानित
विज्ञापन