परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के करमासी गांव में शनिवार को इंंद्रजीत भगत के आवास पर किसान चौपाल का आयोजन किया. किसान चौपाल का नेतृत्व सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा द्वारा किया गया. इस दौरान किसानों को कृषि योजनाओंं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. अर्थात समुह गठन, एफपीओ, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, किसान पुरस्कार, जल जीवन हरियाली, फसल अवशेष प्रबंधन, फल वृक्षोंं कि खेती, सामुहिक नलकुप, ड्रीप व स्प्रिंकलर सिंंचाई , कृषि इनपुट 2020, कृषि अधिनियम बिल 2020 के वारे मेंं विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही किसानों को जिरो टिलेज से गेहुंं के खेती कर कम लागत मे अधिक उत्पादन करने की जानकारी दी. मौके पर कृषि समन्यक संतोष सिंह, किसान सलाहकार रामेश्वर यादव, मृत्यंजय सिंह, इन्द्रजीत भगत, मनेजर भगत, बबलु अली, जवाहर भगत सहित दर्जनोंं किसान उपस्थित रहे.
हसनपुरा के करमासी गांव में किसानों को खेती के नई तकनीक के बारे में दी गयी जानकारी
विज्ञापन