किसानों को जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करने के लिए किया गया प्रेरित

0

परवेज अख्तर/सिवान:
बुधवार को महाराजगंज प्रखंड की रिसौरा पंचायत के विशुनपुरा गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. चौपाल में गेहूं, मक्का तथा अन्य रबी फसलों की खेती पर विस्तार से चर्चा की गई. चौपाल में किसानों को जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करने के लिए प्रेरित किया गया. कृषि सलाहकारों ने कहा कि धान काटने के बाद तुरंत बगैर जुताई के जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करें. इससे समय एवं लागत दोनों की बचत होती है. साथ ही जमीन की नमी का भरपूर उपयोग बीज के अंकुरण में मिलता है और प्रथम सिचाई की भी आवश्यकता नहीं होती.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कृषि समन्वयक ने कहा कि किसान रसायनिक खाद की जगह जैविक खादों का ज्यादा प्रयोग करें. चौपाल में मक्का में लगने वाले फॉल आर्मी वॉर कीट के प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक बताया गया. अगर किसान समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की गई तो 30 से 50 प्रतिशत तक उपज में कमी हो सकती है. चौपाल में किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इसमें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, हरित क्रांति जीरो टिलेज गेहूं योजना, मसूर प्रत्यक्षण, कृषि यांत्रिकरण, जल जीवन हरियाली, मिट्टी जांच सहित आत्मा से संबंधित योजना जैसे किसान चौपाल, गोष्ठी, किसान पाठशाला, एफपीओ आदि के बारे में बताया गया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रामपाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.