परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड के हरदिया-डुमरा एवं जामो मार्ग पर रविवार को सैकड़ों किसानों ने प्रदेश किसान मोर्चा के संयोजक और पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की सौतेलापन रवैया और किसानों के मांगों की अवहेलना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों का कहना था कि बीडीओ एवं डीएम को सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था। इस पर कोई विचार नहीं किया गया। इसमें सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर वार्ड सदस्य एवं बीडीओ की मिलीभगत लूख-खसोट, किसानों का कर्ज माफ करने, फसल क्षतिपूर्ति, मनरेगा में खेती को शामिल करने की मांग शामिल था। इसके अलावा स्कूल में शिक्षकों के नशे में धुत होकर पठन-पाठन का कार्य करने की शिकायत की गई थी। नेता रामायण सिंह का कहना था कि अगर हमारी मांगों पर 24 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य सरकार कोई पहल नहीं करती है, तो 25 तारीख को जिला समाहरणालय का घेराव कर, भूख हड़ताल पर हमलोग चले जाएंगे। मौके पर पूर्व किसान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शंभू सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, होशियार सिंह, बादशाह सिंह, मनीष सिंह, ललन सिंह, ठाकुर सिंह, सिपाही महतो सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे।
सरकार की अवहेलना के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन