परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के गंभीरपुर और अंगौता पंचायत के किसानों ने अंगौता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार दुबे और गंभीरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में फसल क्षति का मुआवजा कम मिलने से आक्रोशित होकर सोमवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित प्रखंड कृषि कार्यालय के सभी कर्मी सरकार विरोधी कार्य कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं और सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली लाभकारी योजना को को धरातल पर सही रूप से नहीं उतार रहे हैं, जिससे हम लोगों को परेशानी होती है। किसान अजय दुबे, उदय भान शाही, शिवशंकर पांडेय, द्वारिका प्रसाद, नवीन कुमार, संतोष राउत, उदय सिंह, माया देवी, चंद्रजीत साह, विजेंद्र पाठक, अरविंद ठाकुर, अवधेश प्रसाद आदि किसानों का कहना है कि अंगौता और गंभीरपुर पंचायत के 600 किसानों ने धान की फसल क्षति का आवेदन जमा किया, लेकिन पांच सौ से एक हजार रुपये क्षति पूर्ति की राशि भेजी गई, जो किसानों के साथ सरासर मजाक है। किसानों का कहना है कि इसकी जांच कर प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हो नहीं तो हमलोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे तथा कृषि कार्यालय का घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर खेती किए थे, लेकिन सूखा ग्रस्त होने के कारण अनाज का कुछ उपज नहीं हो पाया। इससे हमलोग कर्ज में डूबे हुए हैं। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा जो भी राशि दी जा रही है उसमें भी कटौती की जा रही है। ज्ञात हो कि नौ पंचायत के करीब आठ सौ किसान आवेदन जामा किया थे ।
फसल क्षति कम मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन