परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड के दोन बुजुर्ग पैक्स केंद्र में सोमवार को धान बेचने वाले किसानों द्वारा हंगामा किया गया। हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि हम किसानों द्वारा अपनी धान पैक्स को दो सप्ताह पहले बेच दिया था, लेकिन अभी तक हमलोगों के खाते में रुपये नहीं आया है। हमलोग प्रतिदिन बैंकों का चक्कर लगा रहें है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द हमलोगों के खाते मे धान बिक्री का रुपये भेजी जाए। किसानों की हंगामा की सूचना पर पैक्स सह व्यापार मंडल संघ के जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह उर्फ राजू भैया दोन पैक्स केंद्र पर पहुंच किसानों को समझा बुझाकर शांत किए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पीएफएमएस प्रणाली के तहत ही समिति को भुगतान करना है, लेकिन अभी तक यह प्रणाली लागू नहीं हो पाई है, जिसके कारण किसानों को धान बिक्री का रुपये खाते में नहीं जा रहा है। गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र सहित जिले के पैक्स एवं व्यापार मंडलों में धान अधिप्राप्ति शुरू कर दिया गया है। सरकार द्वारा धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी शुरू हो गई है, लेकिन किसानों के खाते धान बिक्री के रुपये नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में बीसीओ सुदर्शन प्रसाद का कहना है कि दो दिन में किसानों के खाते मे रूपए भेज दिया जाएगा। हंगामा करने वालों में शशि कुमार, सुदामा भगत, लक्ष्मण राय, नारायण सिंह सहित अन्य किसान शामिल थे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि पदाधिकारी से मिल जल्द ही राशि का भुगतान कराया जाएगा।
दोन बुजुर्ग पैक्स पर किसानों का हंगामा
विज्ञापन