परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड स्थित 16 पैक्सों में से चार पैक्स में एक नवम्बर से धान की खरीदारी की जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा ए ग्रेड धान की कीमत 2060 रुपये तथा बी ग्रेड धान के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि गोपालपुर,बघौनी,मड़कन और पकवलिया पैक्स में 2165 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है।साथ शेष पैक्सों में जल्दी ही खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।किन्तु अभी तक किसानों का भुगतान तकनीकी गड़बड़ी के कारण नहीं हो पाया है।
पैक्स में समय से भुगतान नहीं मिलने के कारण औने पौने दामों में अपनी फसलों को बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर किसान चूंकि अभी गेहूँ की बुआई का मौसम चल रहा है। ऐसे में किसानों को खाद,बीज एवं कीटनाशक की आवश्यकता पड़ रही है। पैक्स में समय से पैसा नहीं मिलने के कारण किसान 4 से 5 सौ रूपये कम कीमत पर धान बेचने को विवश हैं।ऐसे में किसानों का दोहन और बिचौलियों की चांदी कट रही है। तथा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दम्भ भर रही है।