रघुनाथपुर में डीजल घोटाले की जांच की मांग को ले आमरण अनशन

0
diesal ghotala

परवेज़ अख्तर/सिवान:-  डीजल अनुदान में 38 लाख रुपये गबन मामले की जांच की मांग को ले जदयू नेता महेश्वर सिंह गुरुवार को रघुनाथपुर  प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि आमरण अनशन के लिए जिलाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री तक भी सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान में और 38 लाख रुपये की गबन हुआ है। इसमें फर्जी तरीके से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गांव में इसकी निकासी स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से की गई है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

। उनका आरोप था कि 7 हजार रुपये का घोटाला प्रखंड मुख्यालय से संबंधित है, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को 2 दिसंबर 2019 को करा दी गई है। अन्य घोटालों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व मैंने सभी पदाधिकारियों से 9 सितंबर तक इसकी जांच कराने की मांग की थी। ऐसा नहीं होने पर 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करना पड़ा है।