परवेज़ अख्तर/सिवान : गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के पेटौगाचा निवासी राजीव कुमार यादव की मौत संदिग्ध अवस्था में रविवार को जामो में हो गई। इसकी सूचना मिलते ही राजीव कुमार के ससुर जामो थाना क्षेत्र के हरहिरपुर कला निवासी हरेंद्र यादव ने जामो थाना में आवेदन देकर मृतक के बड़े भाई गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र पेटौगाचा निवासी रामचंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी 35/19 दर्ज कराई है जिसमें साजिश के तहत राजीव कुमार को जहरीली दवा खिला हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजीव कुमार यादव अपने ससुराल हरिहरपुर गांव में रहता था। वह घुमने के लिए अपने घर गया था, जहां भोजन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान उसके बड़े भाई रामचंद्र यादव उसे इलाज के लिए बड़हरिया अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार की अलसुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने राजीव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के ससुर ने दामाद के बड़े भाई रामचंद्र यादव पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ससुर ने बड़े भाई पर लगाया हत्या का आरोप
विज्ञापन