औरंगाबाद: हसपुरा थाना के डुमरा गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद को लेकर गांव के ही रामदेव पासवान (48) की लाठी- राॅड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मारपीट में गंंभीर रूप से घायल है। उसे रेफरल अस्पताल हसपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र हरेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पड़ोस के ही एक ही परिवार के कमलेश राम, उमेश राम व रंजन कुमार को आरोपित किया गया है। एक आरोपित कमलेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले तलवार से किया हमला फिर मारने लगे लाठी व रॉड से
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गली में बल्ब जलाने को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद बात बढ़ती गई और बड़ी घटना का रूप ले लिया। मृतक के पुत्र हरेश कुमार ने बताया कि हम तीन लोग घर के पास एक ठेले पर बैठे थे। उसी समय कमलेश राम गाली गलौज कर रहा था। मेरा भाई कमलेश को मना किया व कहा कि चाचा आप घर जाइये लेकिन वे नहीं माने। मेरा भाई कहा कि ठीक है हम जा रहे हैं। इतने में मेरे पिता गांव में ही भोज खाकर आ रहे थे और अपने पुत्र को समझाया। लेकिन इसी दौरान घर के ही नजदीक ही कमलेश राम, उमेश राम व रंजन आया व मेरे पिता पर पीछे से पहले तलवार से वार कर दिया। वे जख्मी होकर गिर पड़े। उसके बाद वे लोग लाठी व राॅड से मारने लगे। बचाने आए भाई मुकेश को भी मारकर घायल कर दिया। मृतक के चार पुत्र व दो अविवाहित पुत्री है। मृतक की पत्नी समेत परिजनोंका रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।