पुत्री की शादी को गए पिता की सड़क दुर्घटना में मौत

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान : बेटी की शादी के लिए वर देख कर घर लौट रहे एक वृद्ध की मौत स्कॉर्पियो के चपेट में आने से बुधवार की देर शाम हो गई। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के पट्टी भलुआ गांव निवासी मो. इजहार के पुत्र शमशुद्दीन अंसारी (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को बरौली पुलिस ने देर रात जानकारी दी। गांव में शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के अनुसार शमसुद्दीन अंसारी गोपालगंज जिले के बरौली बाजार से अपनी स्कूटी से लौट रहे थे। जैसे ही बरौली-बड़हरिया मुख्यमार्ग से पट्टी भलुआ गांव पास पहुंचे बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव के समाने पक्की सड़क पर बरौली की ओर जा रही स्कॉर्पियो से धक्का लगने से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में स्कूटी समेत अंदर चले गए, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों का कहना है कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए वर देखने गए थे। शव पहुंचने के बाद पत्नी एवं उनके बच्चियों तथा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विदित हो कि शमसुद्दीन अंसारी को छह बेटे-बेटियां है। उनमें से उन्होंने बड़ी बेटी मुन्नी खातून की शादी कर दी है, लेकिन अभी सरवरी खातून, शाहिरा खातून एवं शाइस्ता खातून की शादी करनी बाकी है, जबकि बेटे सरफराज विदेश में नौकरी करता है। सुफियान दिल्ली में पढ़ाई करता है। बड़ी बेटी मुन्नी खातून ने बरौली थाने में आवेदन देकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो और स्कूटी को जब्त कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali