परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा गांव में शनिवार को भूमि संबंधी विवाद में फूफा ने अपने भतीजा पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान युवक को तीन गोलियां लगी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में युवक को घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के दौरान अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि युवक को एक गोली पेट और दूसरी गोली बांह में लगी है, जबकि एक गोली शरीर को भेद कर निकल गई है। घायल धनौती ओपी क्षेत्र खगौड़ा निवासी रजिउल्लाह उर्फ विक्की बताया जाता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। सदर अस्पताल में एएसपी कांतेश मिश्रा व नगर थाना इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेकर घायल का फर्द बयान दर्ज किया। मामले में घायल के पिता अतिउल्लाह आजाद ने बताया कि मेरी दो बहनें हैं। एक बहन शहजादी खातून की शादी खालिसपुर में असलम मियां से हुई है। जो दिल्ली में काम करता है, जबकि दूसरी बहन की शादी खगौड़ा में शकिल उर्फ राजू से हुई थी। शकिल ने शादी के बाद मेरी बहन को छोड़ दिया। हमलोगों की एक भूमि डेढ़ कट्ठा बाघड़ा मदरस के पास है उसे शहजादी ने अपना हिस्सा बता कर शकिल से बिक्री कर दिया। उस भूमि पर शनिवार की सुबह शकिल काम रहा था, यह देख मेरे लड़के विक्की ने विरोध किया तो शकिल उर्फ राजू और उसके पुत्र खालिद उर्फ बिट्टू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और शकिल ने उस पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।इनके साथ दो और लोग थे। उन्होंने बताया कि असलम दिल्ली से उसने घटना की प्लानिंग की थी। बात दें कि बाघड़ा में विक्की का ईंट का चिमनी है।
सिवान में भूमि विवाद में फूफा ने भतीजा को मारी गोली
विज्ञापन