परवेज अख्तर/सीवान: सिवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र से बुधवार की अलसुबह एक मनहूस खबर सामने उभर कर आई कि जहां एक अनियंत्रित पिकअप और बाइक के भिड़ंत में एक नौजवान युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।उधर जैसे हीं नौजवान युवक की मौत की खबर उनके परिजनों को लगी तो परिजन दहाड़ मार बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे।घटनास्थल पर परिजनों के हृदय विदारक चित्कार से उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पाए।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामो बाजार थाना क्षेत्र के जामो पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को धक्का मार दिया।गंभीर चोट लगने के कारण नौजवान युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।मृतक का पहचान जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नियाज खान का 20 वर्षीय पुत्र फैयाज खान के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि फैयाज खान बाइक सवार होकर किसी काम से नजदीकी बाजार जा रहा था तभी विपरीत दिशा से काल क्रूर बनकर आई अनियंत्रित पिकअप ने उसे धक्का मार कर मौत की नींद सुला दी। उधर घटना की सूचना प्राप्ति के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा के आधार पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल रवाना किया।उधर मृतक फैयाज खान का शव पोस्टमार्टम हेतु जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचा।वैसे हीं सूचना प्राप्त होते हीं समाजसेवी श्रीनिवास यादव परिजनों संग मिलकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गए।बाद में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन अपने घर लेकर चले गए।
इधर जैसे ही फैयाज खान का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।शोकाकुल परिवार वालों को संतावना देने वालों की लंबी कतारें लगी रही।ग्रामीण बताते हैं कि मृतक फैयाज खान बहुत ही मिलनसार लड़का था उसके मधुरभाषी से हीं उसके गांव में एक अलग पहचान थी।उधर इस घटना को लेकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ लीडर सह समाजसेवी नजमुल होदा ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अनियंत्रित पिकअप भान के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही है।जदयू के वरिष्ठ लीडर सह समाजसेवी नजमुल होदा ने कहा कि इस घटना को लेकर मैं काफी मर्माहत हूं।