परवेज अख्तर/सिवान : जिले में कई दिनों से हो रही बारिश से सरयू नदी में उफान हो गया है। इससे निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है और अब ग्रामीण चिंतित हैं। स्थानीय थाना क्षेत्र के मैरिटार, पांडेयपुर, ग्यासपुर, तीर बलुआ के साथ योगियाडीह, गुठनी, सिरकलपुर, सोनहुला समेत सरयू व गंडक नदी के किनारे बसे गांवों में इस कारण खतरे की आशंका बनी हुई है। साथ ही तीर बलुआ व ग्यासपुर के बीच गंडक व सरयू के संगम के पहले के क्षेत्र में कटाव बहुत तेजी से हो रहा है। सरयू के लगातार बढ़ते जलस्तर से कई स्थानों पर कटाव तेजी से हो रहा है। ग्यासपुर गांव के पास सरयू नदी में हो रहे कटाव को देखते हुए बाढ़ विभाग की तरफ से बचाव कार्य भी शुरू हो गया है। गयासपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर से पश्चिम ओर बंधा बांध भी नदी के कटाव के चपेट में आ गया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।
दियारा से लोगों का पलायन शुरू
नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दियारा में बसे लोग धीरे-धीरे वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं। लोगो का कहना है कि दियारा से वो अभी अपना सामान, अनाज, कपड़े, पैसों को लेकर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं, ताकि अचानक पानी बढ़ने पर उन्हें कोई दिक्कत न हो। लोगों ने बताया कि अभी दियारा क्षेत्र में ऊंचाई होने के वजह से पानी निचले क्षेत्र में ही रुका हुआ है, जिससे अभी तक जानमाल की किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है। बाढ़ विभाग के एसडीओ अतुलेश कुमार ने बताया कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जब जहां जैसी स्थिति होगी, उचित व्यवस्था कर दिया जाएगा। होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं और पल-पल की खबर लिया जा रहा है।