परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के पंडितपुरा गांव में एक बंदर के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं। बंदर ने गांव के दर्जन भर लोगों को काट कर घायल कर दिया है। पिछले दो दिनों में गांव के ही सुदामा भारती और रामछबिला प्रजापति सहित तीन राहगीरों को बंदर ने अपना निशाना बनाया है। रास्ते से जो भी राहगीर गुजर रहा है बंदर उस पर हमला कर देता है। ग्रामीण रुपेश कुमार भारती ने बताया कि बंदर के बारे में वन विभाग को फोन के माध्यम से सूचना दी गई, लेकिन विभाग ने अभी किसी कार्मचारी को नहीं भेजा है। इस बाबत मैरवा थाना प्रभारी को भी सूचना दी गई, लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया
विज्ञापन