जमुई: जिले के झाझा थाना के बलियाडीह गांव में शरारती तत्वों एक आटो सहित चार लोगों के घर व दुकान में आग लगा दी। आगलगी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। घटना शनिवार रात की है। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि देर रात अज्ञात अपराधी ने गांव के शत्रुघ्न वर्णवाल का सड़क किनारे खड़े ओटो में आग लगाया, उसके बाद घर मे सो रहे शंकर यादव के फुस एवं खपड़ैल के घर में आग लगा दी।
विज्ञापन
किसी तरह शंकर यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर निकल पाए। इसके अलावा रंजीत वर्णवाल के किराना दुकान में आग लगाया लेकिन आग दुकान में नही पकड़ पाया और आग बुझ गया। इसी प्रकार एक ओर घर मे आग लगा दी। अपराधियो को किसी ने नहीं देखा। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर मामले का जांच किया। इस मामले ग्रामीणों द्वारा थाना में एक आवेदन दिया जा रहा है।