सारण में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान 2 लोगों को मारी गोली

0

छपरा: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिले के मढौरा थाना अंतर्गत आर के ज्वेलर्स पर छह की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना दिन के 12:00 बजे के आसपास हुई है। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। एक दुकान के मालिक है और दूसरा उनका स्टाफ है दुकान के मालिक को हाथ में गोली लगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि उनके स्टाफ को सर मे गोली लगी है और उसकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है और लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद वहां पर कोहराम मच गया और फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए। घटना पर पहुंची मरहौरा पुलिस और मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के साथ कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

गंभीर रूप से घायल वर्कर का नाम अनिल कुमार है उसके पिता का नाम बृजनंदन प्रसाद ग्राम झखरी मरहौरा के रहने वाला है। इसके सर मे गोली लगी है। वह दुकान के मालिक ब्रजभूषण प्रसाद को दाहिने हाथ में गोली लगी है। गौरतलब है कि जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बराबर कार्यवाही की जाती है लेकिन इसके बदौलत बेखौफ अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं गौरतलब है कि सारन जिले में सीएसपी और सोने-चांदी के दुकानदार अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। अभी कितने की लूट हुई है इसका पता नहीं चल पाया है।