महिला वार्ड सदस्य ने पति के माध्यम से डीएम से अतिक्रमण हटवाने की मांग की

0
atikarman

परवेज अख्तर/उचकागांव(गोपालगंज):- जिले के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत के असंदापुर गांव के वार्ड नंबर 4 की महिला वार्ड सदस्य रहीमा खातून द्वारा अपने दिव्यांग पति अब्बास अली के माध्यम से आवेदन भेजकर असंदापुर गांव के सड़क के जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। अपने आवेदन में वार्ड सदस्य रहीमा खातून ने आरोप लगाया है कि गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा सरकारी सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। सडक के पक्कीकरण के लिए नाली गली योजना से वार्ड विकास क्रियांवयन समिति के द्वारा खाते से राशि की निकासी भी कर ली गई है। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिससे लगभग छह माह से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है। इस संबंध में वार्ड सदस्य रहीमा खातून द्वारा पूर्व में सीओ रामबचन राम को आवेदन भी दिया गया था। मामले में सीओ रामबचन राम द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद को लेकर नोटिस भी जारी किया गया। परंतु अभी तक अतिक्रमण नहीं हटने से निर्माण कार्य रुका हुआ है।जिससे वार्ड क्षेत्र का विकास प्रभावित चल रहा है।मामले में डीएम अरशद अजीज ने प्राप्त आवेदन के आलोक में सीओ रामबचन राम को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali