- सुबह से दोपहर तक सड़कों पर रंगों की होती रही बौछार, शाम में खेली गई अबीरगलाल
- होली खेले रधुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा . . . पारंपरिक गीत की आवाज से गूंज उठा जिला
परवेज अख्तर/सीवान : जिले में रंगों का त्योहार होली सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई गयी. रविवार को होलिका दहन भी पारंपरिक तरीके से मनाया गया .सुबह होते ही लोग पहले मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते भी नजर आये.इसके बाद हर कोई होली के पर्व मनाया. बड़े – बूढ़े भी एक दूसरे को रंग से सरोबार करने में बच्चों से पीछे नहीं रहे .जो भी जिधर से गुजरा बिना रंगे वापस नहीं लौटा . रंग , कीचड़ जो भी मिला उसी से लोग स्वागत करने लगे थे. इतने रंग बरसे की शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियां तक रंगीन हो गयीं . शहर में दोपहर तक यह दौर चला , तो गांवों में शाम तक .
दोपहर के बाद लोगों ने रंग छोड़ गुलाल का पैकेट पकड़ लिया और इसके साथ ही शुरू हुआ खिलाने – पिलाने और बधाइयों का दौर.पर्व को लेकर घर-घर में पकवान बनाये गये. पुआ, मालपुआ, दही बड़ा आदि व्यंजन तैयार किये गये.लोगों ने मंदिरों व कुलदेवता की पूजा के बाद लोग एक दूसरे के घर जाकर लजीज व्यंजन का आनंद उठाये सुंदर व आकर्षक कपड़ों में सज – धज कर लोग एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई देने लगे और आशीर्वाद लेने लगे. परंपरा के अनुसार छोटे बड़ों को पैर पर गुलाल देकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे , तो बड़े तिलक लगाकर बधाई दे रहे थे . पुरानी बातों को दरकिनार कर लोग एक दूसरे के गले मिले और होली की शुभकामनाएं.