20 बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के सिसवा बरासो गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग 20 बीघा खेत में खड़ी फसल के नुकसान हो जाने का अनुमान आंकी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है। उधर घटना की सूचना जैसे ही समाजसेवी श्री निवास यादव को लगी तो वे फौरन उक्त गांव में पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के पास मौजूद आग बुझाने वाली वाहन के साथ ग्रामीणों के सहयोग से लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किए परंतु लगी आग इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि आग की लपटें के आगे ग्रामीण अपनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। यहां बताते चले कि उक्त गांव के गरीब तबके के लोगों की खेत में फसलें जलकर राख हो गई है।फसलों के जलकर राख हो जाने के बाद कई गरीब तबके के किसान दहाड़ मार बिलख रहे हैं।उधर समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने अंचल प्रशासन से गरीब तबके के किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।