सारण में पंचायत चुनाव को लेकर एफडेविट टिकट के लिए मारामारी, सुबह पांच बजे से लग रही लाइन

0

छपरा: व्यवहार न्यायालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा टिकट बिक्री के लिए एक काउंटर खोला गया है। जिस पर न्यायालय संबंधी कार्यों में प्रयुक्त होने वाले टिकट एवं एफेडेविट टिकट वेलफेयर टिकट बेची जाती है परंतु बिहार राज्य पंचायती चुनाव के मद्देनजर होने वाले वार्ड,पंच सरपंच ,बी डी सी मुखिया जिला परिषद के नामांकन में एफिडेविट मांगी जा रही है जिसके कारण सुबह 5 बजे से ही काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो जा रहे हैं एक के बदले 2 काउंटर चल रहा है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परंतु भीड़ के मद्देनजर टिकट वितरण नहीं हो पा रहा है जिसके कारण व्यवहार न्यायालय के विधि मंडल के अधिवक्ताओं ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि दो के बदले कम से कम टिकट वितरण हेतु छह काउंटर खोला जाये ताकि आम जनता एवं अधिवक्ताओं को टिकट लेने में परेशानी नही हो और टिकट की कालाबाजारी रोका जा सके।

बिदित हो कि अनुमंडलीय न्यायालय सोनपुर,मड़ौरा मे भी टिकट बिक्री हेतु कोई टिकट काउंटर नही है जिसके कारण वहां के भी पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी छपरा ही आ रहे है जिसके कारण और भीड़ हो रही है।प्रशासन द्वारा टिकट काउण्टर पर पुलिस की भी व्ववस्था की गईं है अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अति शीघ्र टिकट काउंटरो की संख्या बढ़ाई जाए।