छपरा: व्यवहार न्यायालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा टिकट बिक्री के लिए एक काउंटर खोला गया है। जिस पर न्यायालय संबंधी कार्यों में प्रयुक्त होने वाले टिकट एवं एफेडेविट टिकट वेलफेयर टिकट बेची जाती है परंतु बिहार राज्य पंचायती चुनाव के मद्देनजर होने वाले वार्ड,पंच सरपंच ,बी डी सी मुखिया जिला परिषद के नामांकन में एफिडेविट मांगी जा रही है जिसके कारण सुबह 5 बजे से ही काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो जा रहे हैं एक के बदले 2 काउंटर चल रहा है
परंतु भीड़ के मद्देनजर टिकट वितरण नहीं हो पा रहा है जिसके कारण व्यवहार न्यायालय के विधि मंडल के अधिवक्ताओं ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि दो के बदले कम से कम टिकट वितरण हेतु छह काउंटर खोला जाये ताकि आम जनता एवं अधिवक्ताओं को टिकट लेने में परेशानी नही हो और टिकट की कालाबाजारी रोका जा सके।
बिदित हो कि अनुमंडलीय न्यायालय सोनपुर,मड़ौरा मे भी टिकट बिक्री हेतु कोई टिकट काउंटर नही है जिसके कारण वहां के भी पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी छपरा ही आ रहे है जिसके कारण और भीड़ हो रही है।प्रशासन द्वारा टिकट काउण्टर पर पुलिस की भी व्ववस्था की गईं है अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अति शीघ्र टिकट काउंटरो की संख्या बढ़ाई जाए।