परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव में शुक्रवार की शाम 3 बजे के करीब 10 धुर भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। पीड़ित युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश साह का 26 वर्षीय पुत्र विनय कुमार साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश साह गांव के ही मनोज श्रीवास्तव से 10 धुर की भूमि पूर्व में बिक्री कर चुके है।
अब आरोपित के द्वारा 10 धुर की भूमि में मकान बनाने के बाद और 10 धुर भूमि पर कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को कब्जा हटाने को लेकर विरोध करने पहुंचे तो मारपीट की घटना हो गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी मनोज श्रीवास्तव ने अपने 15 से 20 की संख्या में बुलाए गुंडों के साथ जबरन मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद वह मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर पहुंचे थे। जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले अस्पताल में इलाज करने की बात कही जिसके बाद वह सीधे सीवान सदर अस्पताल पहुंचे। युवक को गंभीर चोट आई है जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतरीन इलाज कराने की सलाह दी। फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।