पचरुखी में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट, एक पक्ष से दो लोगों को बेरहमी से पीटा, स्थिति गंभीर सदर अस्पताल रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई मिश्रा टोला गांव में रविवार की शाम तकरीबन 3:00 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई। इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में एक पक्ष से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित दोनों लोगों को पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीड़ित को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ितों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई मिश्रा टोला गांव निवासी गुलाब पीर साईं के 60 वर्षीय पुत्र मैनुद्दीन साईं तथा आफताब के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि 18 कट्ठा 12 धूर भूमि को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बावजूद भी दूसरे पक्ष के लोग उस भूमि पर कब्जा करने के लिए पहुंचे हुए थे। जिसका विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पीड़ित मैनुद्दीन साईं ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को कई दफा दी जा चुकी है। बावजूद दूसरे पक्ष के लोग बेखौफ हैं और उस भूमि पर कब्जा करके निर्माण कार्य शुरू करा रहे है। वहीं घटना के बाद पचरुखी थाने के पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को इस मामले में बुलाकर मामले संबंधित जानकारी ली जाएगी। अगर मामला कोर्ट में लंबित है तो माननीय न्यायालय का फैसला आने का इंतजार किया जाएगा। तब तक के लिए विवादित भूमि पर धारा 144 लगा दी जाएगी।