छपरा: टोल प्लाजा पर गाड़ियों की रफ्तार कम ना हो और लोगों के पास वक्त बचे इसके लिए फास्टैग की शुरुआत की गई थी। लेकिन छपरा में यह फास्टैग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सोनहो के पास बने टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर काम नहीं कर रहा जिसके कारण लोगों को जुर्माना देकर बैरियर पार करना पड़ रहा है। फास्टैग नहीं काम करने के पीछे के वजह को कोई नहीं बता पा रहा लेकिन टोल प्लाजा के मैनेजर उत्तम कुमार यादव ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जब गाड़ियों पर लगे फास्टैग काम नहीं कर रहे हैं। फिर भी ऐसे लोगों से बिना जुर्माना वसूले उनकी गाड़ियों को आगे नहीं बढ़ने दिया जा सकता। हरियाणा से आ रहे ट्रक ड्राइवर मुन्ना कुमार ने बताया कि फास्टैग लगाने के बाद उनकी समस्या और बढ़ गई है, क्योंकि कई जगह पर ये रीड नहीं हो पा रहा और उन्हें दोगुनी रकम देकर गाड़ी पास करानी पड़ रही है।
छपरा में फास्टैग लगने के बाद भी लिया जा रहा जुर्माना, टोल पर हो ही नहीं पा रही स्कैनिंग
विज्ञापन