परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के इंदिरा चौक पर शनिवार की शाम सीओ पचरुखी रामानंद सागर ने जी.बी. नगर थाना पुलिस के सहयोग से सघन जाँच करते हुए कोविड 19 महामारी के अंतर्गत लापरवाही करते हुए बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए तथा मोटरसाइकिल चलाते हुए 80 लोगो को पकड़ कर 50 रुपये के हिसाब से 4 हजार रुपये के जुर्माना वसूल किया। इस संदर्भ में सीओ पचरुखी रामानंद सागर ने बताया कि सरकार के द्वारा आदेश दी गई है कि बिना मास्क लगाए घूमने पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है।जिससे लोगो को घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क नही लगाने वाले लोगो से जुर्माना वसूला किया गया।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














